बांग्लादेश की युनूस सरकार ने शेख हसीना की पार्टी पर लगाया बैन, आवामी लीग ने कुछ यूं दिया जवाब

2025-05-12     HaiPress

बांग्लादेश सरकार ने आवामी लीग पर लगाया प्रतिबंध

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की सरकार ने यह फैसला आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही लिया है. युनूस सरकार के इस फैसला का आवामी लीग ने कड़े शब्दों में निंदा की है. आवामी लीग ने सरकार के इस फैसले को लेकर एक बयान भी जारी किया है.

आवामी लीग ने कहा है कि सरकार का यह फैसला दमनकारी और अलोकतांत्रिक है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं. उधर,युनूस सरकार ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. आवामी लीग पर लगा यह प्रतिबंध तक तक जारी रहेगा जब तक आवामी लीग के नेताओं के खिलाफ इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल में मुकदमे पूरे नहीं हो जाते.

आपको बता दें कि आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला मोहम्मद युनूस की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल कानून में भी संसोधन किया गया है. इसके तहत अब किसी भी राजनीतिक दल औऱ उसके नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमित मिल गई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।