11-13
सरकार ऐलान-ए-जंग कब करती है, जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया
2025-05-09
HaiPress
India Pak Tensions: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर,राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर,पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे. अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया,क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे.
क्या यह ऐक्ट ऑफ वॉर है?
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राजीव चोपड़ा इस पर कहते हैं,पाकिस्तान ने जिस तरह से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की है,उसे ऐक्ट ऑफ वॉर ही कहा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर कोई वार नहीं किया था,लेकिन गुरुवार की रात पाकिस्तान ने अपने सारी हदें पार कर दी हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है. भारत ने पहले ही बता दिया था कि जिसे तेजी से यह अटैक करेंगे,हमने इनके हार्टलैंड इस्लामाबाद और लाहौर में काउंटर स्ट्राइक किया है. यह पूरी तरह से सफल रही है. पाकिस्तान के तीन एयरक्राफ्ट दो जेएफ 17 और एक एफ 16 बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही अवॉक्स को भी तबाह कर दिया है.भारत ने पाकिस्तान के 4 फाइटर विमान गिराया
जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के 4 फाइटर विमान,8 मिसाइल सहित दर्जनों ड्रोन मार गिराए. भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात है. लेकिन आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा नहीं की गई है.ऐसे में सवाल यह उठता है कि किन्हीं दो देशों में तनाव की किस स्थिति तक पहुंचने के बाद युद्ध की घोषणा की जाती है? युद्ध की घोषणा कौन करता है? इस बारे में गुरुवार को NDTV पर डिफेंस एक्सपर्ट पीके सहगल ने जानकारी दी.



