05-09
हम जैसे कमजोर ईमानवालों को... पाकिस्तान की एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल
2025-05-08
HaiPress
पाकिस्तानी न्यूज एंकर के फूट-फूटकर रोने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली :
पहलगाम आतंकी हमले के घाव अभी ताजा ही थे कि भारत की सेना ने जवाब नहीं इंतकाम ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया और सीधा पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. इन हमलों का असर इतना गहरा है कि पाकिस्तान में चीख-पुकार मची है. पाकिस्तान की सेना के आला अधिकारियों और राजनेताओं तक को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किया क्या जाए. इन सबके बीच एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर के फूट-फूटकर रोने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो में एक पाकिस्तानी एंकर रो रही है और दुआ मांग रही है कि हमारे जैसे कमजोर ईमानवालों को ताकत अदा करें क्योंकि हम भूले हुए हैं.
आतंकवाद का निशान मिटा देगा भारत: सपा नेता
आतंक को पनाह देने वाले मुल्क के एंकर का शो पर रोना यह बताता है कि खुद की जमीन पर बारूद फटा तो आंखों से आंसू और जुबां से दुआएं निकल रही हैं.इस पाकिस्तानी एंकर के वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने शेयर करते हुए लिखा,"अभी तुम लोगों को और फूट-फूटकर रोना है. सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा. आतंकवाद का निशान मिटा देगा भारत,जयहिंद."
पाकिस्तान की TV एंकर...
अभी तुम लोगों को और फूट फूट कर रोना है।
सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा।
आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा भारत।
जयहिंद। pic.twitter.com/NsATvfcOK2
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 7,2025
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को दिया साफ संदेश
यह सिर्फ पाकिस्तान को भारत का जवाब नहीं था,यह एक साफ संदेश था कि भारत अब खून बहाने वालों को शोक संदेश नहीं भेजेगा बल्कि उनका अंतिम संस्कार वहीं पर कर देगा. हालांकि एनडीटीवी इस पाकिस्तानी एंकर के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सात मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था,जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है. भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।