कौन होगा BJP का नया अध्यक्ष? सब कुछ तैयार, बस हरी बत्ती का इंतजार- सूत्र

2025-05-06     HaiPress

महाराष्ट्र,हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव अगले 15-20 दिनों में संभव है. 

नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के घटनाक्रम के बीच बीजेपी के नए अध्यक्ष का इंतजार और लंबा हो गया है. बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब केवल हरी बत्ती मिलने का इंतजार है. बीजेपी ने अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे कर लिए हैं.जबकि 13 अन्य राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम फाइनल हैं. पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे होना जरूरी है. जिन राज्यों में चुनाव हुए थे वहां भी संगठन चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है. महाराष्ट्र,हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव अगले 15-20 दिनों में संभव है.

छह लाख बूथों पर संपर्क साधा

बीजेपी नेताओं के मुताबिक नए अध्यक्ष को लेकर बने असमंजस के बावजूद संगठन के कामों की रफ्तार बरकरार है. कल राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक में पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. बीजेपी ने पिछले महीने से चार राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की थी और कल की बैठक में इनकी समीक्षा की गई. बीजेपी ने अपने स्थापना दिवस पर देश भर में एक सप्ताह का गांव चलो,बस्ती चलो अभियान चलाया था. इसके तहत करीब ढाई लाख गांवों में करीब छह लाख बूथों पर संपर्क साधा गया.

बीजेपी के सक्रिय सदस्यों के 7800 सम्मेलन कराए गए. बीजेपी ने इसके अलावा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर भी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम किया. वक्फ कानून और एक देश एक चुनाव को लेकर भी बीजेपी देश भर में जनजागरण अभियान चला रही है. कल की बैठक में इन अभियानों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।