04-23
पता नहीं था आखिरी बार बात हो रही... पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के IT प्रोफेशनल की मौत
2025-04-23
IDOPRESS
पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के आईटी प्रोफेशनल की मौत.
कोलकाता:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के आईटी पेशेवर बितान अधिकारी (West Bengal Man Killed In Pahalgam Terrorist Atack) की भी मौत हो गई है. बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने मंगलवार को बितान अधिकारी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें शव वापस लाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अधिकारी की पत्नी से फोन पर बात कर कहा कि सरकार शव को कोलकाता में उनके घर लाने के लिए कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत,सऊदी से दिल्ली लौट रहे PM मोदी,जानें अब क्या कुछ हुआ|Live Updates
पहलगाम हमले में बंगाल के शख्स की मौत
40 साल के आईटी पेशेवर बितान अधिकारी पिछले हफ्ते अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. आतंकी हमले में उनकी जान चली गई. जबकि उसका बाकी का परिवार सुरक्षित है. मंत्री अरूप बिस्वास ने उनके परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य गृह विभाग और नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में हैं,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मृतक का शव जल्द से जल्द राज्य में वापस लाया जा सके.शव कोलकाता वापस लाने की कोशिश
मंत्री ने बताया कि बितान अधिकारी का शव फिलहाल श्रीनगर जनरल अस्पताल में है. पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा. वहीं ममता बनर्जी ने हमले की निंदा करते हुए इसे "आतंक का अमानवीय कृत्य" बताया और कहा कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है.सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में,कहा,'जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. पीड़ितों में से एक बितान अधिकारी,पश्चिम बंगाल से हैं. उनकी पत्नी से उन्होंने फोन पर बात की है. सीएम ने कहा कि हालांकि दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है,लेकिन उनकी पत्नी को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता में उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है.मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार सुबह अपने छोटे भाई से बात की. उसने बताया कि एक बार जब वह कश्मीर से लौटेगा,तो उनके पास में ही लंबी छुट्टी मनाने की प्लानिंग करेगा. उनको नहीं पता था कि आखिरी बार बात कर रहे थे.