04-21
14 हमले, बब्बर खालसा और ISI का खास, पंजाब में आतंक फैलाने वाले हैप्पी पासिया की पूरी क्राइम कुंडली
2025-04-18
HaiPress
पंजाब में आतंकी हमलों का आरोपी हैप्पी पासिया पकड़ा गया.
पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड और 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia Crime Kundali) अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक,हैप्पी पासिया को US में ICE ने हिरासत में लिया है. वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिला हुआ था. उसने पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में पंजाब जिन ग्रेनेड हमलों से दहला,उसके पीछे भी हैप्पी पासिया का ही हाथ बताया जा रहा है. हैप्पी पासिया आखिर है कौन,वह किन-किन वारदातों में शामिल रह चुका है. उसकी पूरी क्राइम कुंडली जानिए.
ये भी पढ़ें-पंजाब में 14 आतंकी हमलों का आरोपी,ISI का खास... अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया
हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है. जुर्म की दुनिया में उसे लोग हैप्पी पासिया कहते हैं. देखते ही देखते एक वांछित गैंगस्टर से वह आतंकी बन बैठा. वह अमेरिका भी गलत तरीके से ही गया था. NIA और पंजाब पुलिस पिछले कई महीने से उसके पीछे लगी हुई थी. पंजाब की कानून-व्यवस्था को वह लंबे समय से चुनौती दे रहा था. पुलिस के लिए वह बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. उसकी सूचना देने पर 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान भी किया गया था.
हैप्पी पासिया पर पंजाब में 14 आतंकी हमले करवाने का आरोपबीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक में भूमिकाअमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले का आरोपहैप्पी पर यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले का आरोपनेड हमले के14 मामलों में पासिया की भूमिका का खुलासाहैप्पी पासिया बब्बर खालसा (बीकेआई) के लिए काम कर चुका है.उसने आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कुछ हमले करवाए थे.हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का खास माना जाता है
हैप्पी पासिया की क्राइम कुंडली
इसका सिर्फ नाम भी हैप्पी है. काम ऐसे-ऐसे कि रूह कांप जाए. पंजाब में उस पर 14 आतंकी हमले करवाने का आरोप है.पंजाब में पिछले दिनों बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक और इससे पहले अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन और यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले के14 मामलों में पासिया की भूमिका का खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों की जांच के मुताबिक वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट करने में जुटा था. पहले कहा गया था कि वह जर्मनी में छिपा बैठा है. बाद में उसके अमेरिका में छिपे होने की बात सामने आई थी.