03-31
10 FIR, 90 लोग गिरफ्तार, कब हटेगा कर्फ्यू, नागपुर हिंसा से जुड़ी हर अपड़ेट पढ़ें
2025-03-20
IDOPRESS
मामले की तह में जाने के लिए ली जा रही एक्सपर्ट की मदद
नागपुर:
औरंगजेब कब्र विवाद से नागपुर में ऐसी हिंसा भड़कीं,जिसका डर लोगों में साफ दिख रहा है. अब इस हिंसा मामले में पुलिस की तरफ से उन लोगों की धरपकड़ जारी है,जिनकी वजह से शहर का माहौल खराब हुआ. इसी सिलसिले में नागपुर पुलिस नेबुधवार तक 6 FIR दर्ज की थी,लेकिन अब इन एफआईआर की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है. शहर की पुलिस की तरफ से ताजा एफआईआर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने,भड़काने,उकसाने के मामलों में भी FIR दर्ज की गई.
मामले की तह में जाने के लिए एक्सपर्ट की मदद
औरंगजेब के पुतले पर लगी हरे चादर पर क्या लिखा गया,उसे समझने के लिए मौलाना और एक्सपर्ट की मदद ली गई. चादर पर कोई धार्मिक शब्द,कथन नहीं था. इसी तरह की मिलती हुई चादर को एक्सपर्ट और धर्म प्रमुख को दिखाया गया. नागपुर हिंसा मामले में कुल गिरफ्तारी अब तक 90 हुई है. बुधवार को गुरुवार की दरमियानी रात और भी गिरफ्तारी संभव है. गुरुवार सुबह तक गिरफ्तारी का आकड़ा 100 के करीब भी पहुंच सकता है.ये भी पढ़ें :ग्राउंड रिपोर्ट: नागपुर में कैसी भड़की थी हिंसा,पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
नागपुर में कब हटेगा कर्फ्यू
नागपुर हिंसा के बाद से कर्फ्यू है,जिसे गुरुवार के दिन सुरक्षा समीक्षा करने के बाद कर्फ्यू में राहत दी जा सकती है. वहीं,महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. गृह राज्य मंत्री ने बताया कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून का डर पैदा किया जाएगा.किसी को नहीं बख्शा जाएगा
कदम ने कहा कि दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने का दुस्साहस किया है. उन्होंने कहा,‘‘हम दिखाएंगे कि पुलिस का डर क्या होता है,उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.'' मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पुलिस का मनोबल प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कदम ने कहा,‘‘पुलिस हिंसा के पीछे के मुख्य षड्यंत्रकारी की तलाश कर रही है.'' मंत्री ने सोशल मीडिया पर गलत वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.ये भी पढ़ें :कहां से आए इतने पत्थर,क्या पूरा प्लान तैयार था? नागपुर हिंसा में साजिश के ये 5 एंगल