03-31
ग्राउंड रिपोर्ट: नागपुर में कैसी भड़की थी हिंसा, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
2025-03-19
IDOPRESS
नागपुर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
नागपुर:
औरंगजेब की कब्र से पनपे विवाद ने नागपुर में हिंसा का रूप ले लिया. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है आरोपियों की पहचान की जा रही है. शांति बहाल करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है,ताकि कोई भी माहौल को ना बिगाड़ सकें. मध्य नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. उपद्रवियों ने गाड़ियों को तोड़ा,पत्थरबाजी की,आगजनी की और पुलिस पर भी हमले किए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है.
आखिर कैसे भड़की हिंसा
यह सब तब शुरू हुआ जब एक दक्षिणपंथी संगठन ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैल गई,जिसने आग में घी डालने का काम किया.देखते ही देखते मध्य नागपुर के इलाकों में भीड़ सड़कों पर उतर आई. कुछ लोगों ने पेट्रोल की बोतलें,लाठियां और पत्थरों के साथ हमला शुरू कर दिया. हिंसा के बारे में बताते हुए एक स्थानीय निवासी ने कहा,“उपद्रवियों ने दरवाजे पर लातें मारीं,गाड़ियां तोड़ीं और खिड़कियों पर पत्थर फेंके. हम डर के मारे घर में छिपे रहे.
ये भी पढ़ें :नागपुर हिंसा पर विधानसभा में भाषण के दौरान सीएम फडणवीस के क्यों किया फिल्म 'छावा' का जिक्र?
लोगों ने बताया कि अगर हमारे हिंदुत्ववादी लोग नहीं आते तोक्या होता मालूम नहीं. 100 के आसपासहोंगे,जो कि बड़ा वालानाला है वो वहां से आए थे और कुछ लोग सामनेसे रास्ते से आए थे और उनके पास बड़ी-बड़ीलकड़ियां थी और पत्थर थे बहुत सारे औरपेट्रोल की बोतल भी थी. उन्होंने आकर दरवाजों में जोर से लात मारी,वो बहुत देर तक लात मारते रहे ताकि घरों का दरवाजा खुल जाए औरगाड़ी भी तोड़ी. यहां तक कि खिड़की से कांच और पत्थर दोनों फेंकें.