04-27
ट्रंप ने खरीद ली Tesla की चमचमाती कार, जानें क्यों खास है मस्क की कंपनी की ये कार
2025-03-12
IDOPRESS
टेस्ला कार के साथ खड़े डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क
वॉशिंगटन:
दुनियाभर में टेस्ला के कारों की तगड़ी फैल फॉलोइंग है. इन्हीं फैंस की लिस्ट में अब एक और नाम अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जुड़ गया. अब उन्होंने भी अपने करीबी मस्क की कंपनी टेस्ला की लाल रंग की चमचमाती कार को खरीद लिया है. इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति की फ्लीट में टेस्ला भी शामिल हो गईं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने मंगलवार टेस्ला कार खरदीने की बात कही थीं.
ट्रंप को पसंद आया लाल रंग
अमेरिका के व्हाइट हाउस में टेस्ला की चमचमाती कार हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं. अब टेस्ला की लाल रंग की ये कार व्हाइट हाउस की नई फ्लीट में शामिल हो गई. कार खरदीने के दौरान ट्रंप ने मस्क के साथ पोज भी दिया. उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि आप अपनी पसंद की कार को चुन लीजिए. ट्रंप ने रेड कलर की कार खरीदीं. इसमें बैठने के बाद ट्रंप ने कहा,यह बेहद खूबसूरत कार है.डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने कहा कि मैं एक टेस्ला खरीदना चाहता हूं और हम बस सामने चले गए. उनके (DOGE हेड और टेस्ला के सीईओ,एलन मस्क) के पास वहां चार खूबसूरत कारें थीं,और मैंने प्रेस के सामने एक खरीदी और ये बहुत बढ़िया काम करती हैं.
ट्रंप ने क्यों खरीदी टेस्ला की कार
एलन मस्क ट्रंप के बेहद करीबी हैं. ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचों पर भी मस्क की तारीफ कर चुके हैं. टेस्ला कंपनी अभी विरोध प्रदर्शनों और शेयर बाजार में गिरावट के दौर से जूझ रही है. ऐसे में मस्क की कारों के प्रति अपना सपोर्ट जताने के लिए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि एक नई टेस्ला कार खरीदूंगा. यह एलन मस्क के लिए मेरे समर्थन का प्रतीक है. वह सच में एक महान अमेरिकी हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने एलन मस्क को सच्चा अमेरिकी और सच्चा देशभक्त करार दिया हो. इससे पहले भी ट्रंप ने कांग्रेस स्पीच में मस्क की जमकर तारीफ की थी.मैं बस लोगों को यह बताना चाहता हूं कि उन्हें देशभक्त होने के लिए सज़ा नहीं दी जा सकती,असल में वे एक महान देशभक्त हैं और उन्होंने टेस्ला के साथ भी एक अविश्वसनीय काम किया है