04-21
BJP का संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी, KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा
2025-01-21
HaiPress
बीजेपी संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी
दिल्ली में विधानसभा (Delhi Assembly Polls) जल्द होने जा रहे हैं. जिसके लिए तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी है. बीजेपी ने मंगलवार को सकंल्प पत्र-2 (BJP Sankalp Patra) को जारी कर दिया है. जिसमें बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं.. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र का पार्ट-1 जारी कर चुकी है,जिसमें पार्टी की तरफ से अहम घोषणाएं की गई हैं.
अनुराग ठाकुर ने जारी किया संकल्प पत्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया. संकल्प पत्र में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का वादा किया है. इसके अलावा भी कई वादे किए गए हैं.बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं,तो विकसित दिल्ली की एक अहम भूमिका है. हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने के लिए हैं. संकल्प से सिद्धि की ये यात्रा हम अगले 5 वर्षों में पूरी करेंगे. बीजेपी की जहां भी सरकारें रही,जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा। केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया,वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी.