01-21
अदाणी एनर्जी को मिले 2 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट, कुल ऑर्डर बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये पहुंचा
2025-01-20 IDOPRESS
नई दिल्ली:
भारत की सबसे बड़ी बिजली पारेषण और वितरण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) ने दो नई पारेषण परियोजनाएं (Transmission projects) हासिल की हैं. इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये हो गई है. यह चालू वित्त वर्ष (2024-25) की शुरुआत में मिले ऑर्डर से तीन गुना से भी अधिक है.
निवेश बैंकिंग कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अदाणी एनर्जी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में,राजस्थान में अक्षय ऊर्जा पार्क से संबंधित 28,455 करोड़ रुपये की दो नई पारेषण परियोजनाएं हासिल कीं. इनमें 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना शामिल है,जो एईएसएल का अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.
इन ऑर्डर ने टीबीसीबी (शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली) में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को दूसरी तिमाही के 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत कर दिया है.
एईएसएल की मौजूदा ऑर्डर बुक अब 54,700 करोड़ रुपये की है,जबकि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में यह 17,000 करोड़ रुपये थी। यह सभी निजी क्षेत्र की पारेषण कंपनियों में सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक है. तिमाही के दौरान,कंपनी ने एक पारेषण लाइन चालू की,जिससे इसके नेटवर्क में 1,000 से ज्यादा सर्किट किलोमीटर जुड़ गए.
(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।