सैफ अली खान पर हमला: आखिरकार 11वें फ्लोर पर कैसे पहुंचा हमलावर? 

2025-01-16     IDOPRESS

सैफ अली खान की बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ कर रही है पुलिस

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच अब शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.पुलिस उन आरोपियों की पहचान करने में भी जुटी है जिन्होंने सैफ अली खान पर हमला किया है. इन सब के बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सैफ अली खान के घर पर ये हमला हुआ कैसे है.ये इसलिए भी क्यों कि सैफ अली खान का ये घर 11वें मंजिल पर है. ऐसे में 11वें मंजिल पर बैगर किसी रोकटोक के किसी के पहुंच पाना संभव नहीं है.

दिन रात बिल्डिंग में रहती है सिक्योरिटी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके लिए ये भी जांच का एक विषय है कि जिस इमारत में सैफ अली खान अपने परिवार के साथ रह रहे थे वहां पर दिन रात कड़ी सुरक्षा रहती है. ऐसे में बगैर किसी रोकटोक के या किसी के नजर में आए बगैर कोई 11 वें मंजिल तक कैसे पहुंच सकता है. ये एक बड़ा सवाल है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है.

हमला कहीं किसी की मिलीभगत तो नहीं?

सूत्रों के अनुसार पुलिस इस पूरे मामले की जांच एक नए एंगल से भी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को शक है कि कहीं किसी की मिलीभगत के कारण तो ये हमला नहीं हुआ है. पुलिस ने इस बाबत सैफ अली खान के कई कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है साथ ही बिल्डिंग की सुरक्षा में लगे गार्ड्स से भी पूछताछ की जा रही है.

सैफ की टीम ने दिया है बड़ा अपडेट

इसी बीचसैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है,जिसमें कहा गया,सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है,हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।