सेना दिवस की परेड में पहली बार रोबोट्स भी होंगे शामिल, हरेक की कीमत है 2 करोड़ रुपये

2025-01-14     IDOPRESS

नई दिल्ली:

इस साल 15 जनवरी को 77वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आयोजित होने वाली परेड में पहली बार एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी भाग लेगी और मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ समेत चार विषयगत झाकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही यह पहली बार होगा जब सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड में रोबोट्स भी हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी और मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट का समूह पहली बार परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 12 मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट और उनके पीछे उनके संचालक भी इस परेड में पहली बार हिस्सा लेंगे. 51 किलो के इन रोबोट्स को पिछले साल ही सेना में शामिल किया गया है और हर एक की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. फुर्तीले पैरों वाली ये मशीनें भार ढो सकती हैं,दुरगम हिस्सों में जा सकती है और आतंकियों का भी आसानी से सामना कर सकती हैं.

इतना ही नहीं परेड के लिए रोबोट्स को पूरी तरह तैयार भी किया गया है. ऐसे में मार्च करते वक्त जब रोबोट्स मंच के सामने पहुंचेंगे तो रोबोटिक एमयूएलई परेड में आगे बढ़ने से पहले गणमान्य व्यक्तियों को सलामी भी देंगे. जिस तरह से गणतंत्र दिवस पर झांकियां भी परेड का हिस्सा होती हैं,उसी तरह से सेना दिवस की परेड में भी 4 झांकियां निकाली जाएंगी. इनमें सेना के पराक्रम,हरित पहलों आदि को दिखाया जाएगा. बता दें कि सेना दिवस की परेड का आयोजन 15 जनवरी को पुणे में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।