01-21
राहुल गांधी की लड़ाई कांग्रेस को बचाने... मेरी लड़ाई देश बचाने के लिए है : अरविंद केजरीवाल
2025-01-14 HaiPress
नई दिल्ली:
राहुल गांधी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल झूठे वादे करते हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुत गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं,जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
बता दें कि सीलमपुर में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अरविंद केजरवीला पर हमला किया था,जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी थी. केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर कई आरोप लगाए थे और कहा था कि वो उनके बयानों पर किसी तरह का कमेंट नहीं करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार और झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा था कि,"नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा,भ्रष्टाचार मिटा दूंगा,पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं,वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है."
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।