बाइडन का दर्द-ए-दिल, मैं ट्रंप को पक्‍का हरा देता लेकिन...

2025-01-11     HaiPress

क्‍या बाइडेन करेंगे बुश मॉडल को फॉलो...

वाशिंगटन:

अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए पिछले साल हुए चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की शानदार जीत हुई,वह 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडेन को खराब सेहत के चलते पीछे हटना पड़ा था,उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप का सामना कमला हैरिस नहीं कर पाईं. अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि वह नवंबर में हुए चुनावों में ट्रंप को हरा सकते थे,लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया.

क्‍यों पीछे हटे थे जो बाइडेन

जो बाइडेन से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पूछा गया,राष्ट्रपति महोदय,क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया? इस सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा,'मुझे ऐसा नहीं लगता,मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता,हरा सकता था. मुझे लगता है कि कमला (हैरिस) ट्रंप को हरा सकती थीं. लेकिन पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं,तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा. हालांकि,मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं.'

क्‍या कमला हैरिस फिर लड़ेंगी चुनाव

जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट' में बाइडेन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था,जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था. बाइडेन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने कहा,कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं. मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है,जिसके बारे में वह सोच सकती हैं. वह चार साल बाद फिर से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम हैं. यह निर्णय उन्हें ही लेना होगा.'

क्‍या बाइडेन करेंगे बुश मॉडल को फॉलो

मीडिया ने इस दौरान बाइडेन से पूछा गया,क्या आप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सक्रिय रहने की योजना बना रहे हैं,या आप बुश मॉडल को फॉलो करने जा रहे हैं,जहां आप लोगों की नजरों से ओझल रहेंगे? इसका जवाब देते हुए बाइडन ने कहा,'मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से.' डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप बाइडन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना रहे हैं बाइडेन : ट्रंप का बड़ा आरोप

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।