भारत और ब्रिटेन के लोगों के बीच संबंध दोनों देशों के घनिष्ठ द्विपक्षीय रिश्तों का आधार: ओम बिरला

2025-01-09     IDOPRESS

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से मुलाकात की.

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस बात पर जोर दिया कि भारत के निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र,निष्पक्ष,स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है जिसमें लगभग एक अरब मतदाता हैं. उन्होंने आज लंदन में ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल के साथ अपनी बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं.

इस बात का उल्लेख करते हुए कि भारत में संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है,बिरला ने कहा कि भारत का संविधान देश में परिवर्तनकारी सामाजिक-आर्थिक बदलाव का सूत्रधार रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत विकसित देश बन जाएगा. यह टिप्पणी करते हुए कि भारत में जमीनी स्तर से लेकर संसद तक लोकतंत्र सुदृढ़ है,बिरला ने कहा कि देश में नीतिगत हस्तक्षेपों के माध्यम से अर्थव्यवस्था,राज्यव्यवस्था और सामाजिक परिवेश में महिला-पुरुष असमानताओं को दूर किया जा रहा है.

संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए,उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विविधताओं के बावजूद,भारत संसदीय संवाद और चर्चा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहा है.

भारत की संसद में डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग से विधायकों को अपनी संसदीय जिम्मेदारियों का अधिक कुशलता से निर्वहन करने में मदद मिली है. राज्य विधानमंडल भी अपने कार्यकरण को सुचारू बनाने के लिए नई तकनीकों को अपना रहे हैं.

भारत और यूके के बीच संसदीय सहयोग को मजबूत करने का आह्वान करते हुए बिरला ने दोनों देशों के बीच संसदीय ज्ञान और अनुभवों के अधिकाधिक आदान-प्रदान पर जोर दिया. बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के युवा और महिला सांसदों को नियमित रूप से परस्पर संवाद करना चाहिए. बिरला ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध ही दोनों देशों के घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का आधार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच आपसी सौहार्द से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत और बहुआयामी हुए हैं. इस बात का जिक्र करते हुए कि भारत और यूके के बीच व्यापार,प्रौद्योगिकी,विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं,अध्यक्ष ने इस बात पर खुशी जताई कि इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है.

बिरला ने कहा कि लोकसभा सचिवालय की प्रशिक्षण संस्था,प्राइड विश्व स्तरीय संसदीय प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था के रूप में उभरी है. उन्होंने विधायकों के क्षमता निर्माण के माध्यम से संसदीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की. भारत में चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर प्रकाश डालते हुए बिरला ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी हमारी चुनाव प्रक्रिया में समावेशिता को दर्शाती है.

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सर लिंडसे हॉयल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और दूसरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।