01-21
Stock Market Crash: शेयर बाजार हुआ धराशायी, HMPV वायरस की आहट का असर? जानें क्या है वजह
2025-01-08 IDOPRESS
Stock Market Updates: बाजार के जानकारों के अनुसार,घरेलू बाजार में तेज बिकवाली का मुख्य कारण एचएमपीवी (HMPV Virus) को लेकर चिंता है.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार,6 जनवरी को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक अनिश्चितताओं और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं (HMPV Virus Impact) के बीच बेंचमार्क इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से अधिक गिर गए. सेंसेक्स (Sensex) 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,964.99 पर और निफ्टी (Nifty) 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ. सेंसेक्स का इंट्राडे लो 77,781.62 रहा,जबकि निफ्टी का इंट्राडे लो 23,551.90 रहा.
पीएसयू बैंक सेक्टर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज
निफ्टी पर पीएसयू बैंक सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली. पीएसयू बैंक सेक्टर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा रियलिटी,मेटल,एनर्जी,पीएसई और कमोडिटी सेक्टर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.निफ्टी बैंक 2.09% की गिरावट के साथबंद
निफ्टी बैंक 1,066.80 अंक या 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,922 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,564.10 अंक या 2.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,366.9 पर बंद हुआ,जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 608.45 अंक या 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,425.25 पर बंद हुआ.बाजार के जानकारों के अनुसार,घरेलू बाजार में तेज बिकवाली का मुख्य कारण एचएमपीवी (HMPV Virus) को लेकर चिंता है.
जानकारों ने कहा,"नई अमेरिकी आर्थिक नीतियों,भविष्य में ब्याज दरों में कटौती पर फेड के आक्रामक रुख,वर्ष 2025 में मुद्रास्फीति में संभावित वृद्धि और डॉलर में मजबूती के कारण उभरते बाजारों में कंसोलिडेशन हो रहा है,जो सभी मार्केट सेंटीमेंट को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है."बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 657 शेयर हरे और 3,472 शेयर लाल निशान में बंद हुए,जबकि 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर,सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए.
टाइटन,एचसीएल टेक और सन फार्मा टॉप गेनर्स
सेंसेक्स में टाटा स्टील,एनटीपीसी,कोटक महिंद्रा बैंक,पावरग्रिड,जोमैटो,इंडसइंड बैंक,एशियन पेंट्स,रिलायंस,एमएंडएम,अल्ट्राटेक सीमेंट,एचडीएफसी बैंक,नेस्ले इंडिया और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे. टाइटन,एचसीएल टेक और सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे.क्वांटेस रिसर्च के संस्थापक और सीईओ कार्तिक जोनागदला के अनुसार,निफ्टी अपने क्रिटिकल 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200 डीईएमए) 23,650 से नीचे बंद हुआ है.उन्होंने कहा,"हम सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखते हैं और निकट भविष्य में निफ्टी इंडेक्स के लिए 5-6 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद करते हैं,अगर प्रमुख स्तरों को फिर से हासिल किया जाता है और बाजार की हालत में जल्द सुधार होता है."
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।