01-22
लंदन में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर शुरू होने वाला था गैंगवार, एक्शन में आई पुलिस, 7 गिरफ्तार
2025-01-06 HaiPress
शूटरों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजधानी से फरार होकर लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू केगैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.दिल्ली क्राइम ब्रांच ने खुफिया सूचना के आधार पर रेड करनंदू गैंग के 7 खूंखार शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि कपिल सांगवान वही गैंगस्टर है,जिसके साथ साठगांठ के आरोप में कुछ दिनों पहले आप विधायक नरेश बालियन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. अब विधायक पर मकोका भी लगाया गया है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल ने दिल्ली में मौजूद शूटरों को विरोधी गैंग पर हमला करने का ऑर्डर दिया है. नंदू गैंग के शूटर अगर विरोधी गैंग पर हमला करते हैं तो दिल्ली में बड़ी गैंगवॉर हो सकती थी. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल इनपुट पर दिल्ली के कई इलाकों में रेड की और 7 शूटर्स गिरफ्तार किए गए. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुआ हैं.रेड के दौरान लाखों कैश जब्त किया गया है. शूटरों के मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि शूटर्स सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान से लगातार संपर्क में थे.