पहले सड़क पर ट्रक से 15 कुचला फिर मस्क की ड्रीम कार में ब्लास्ट, अमेरिका में हुए हमलों का क्या है आतंकी कनेक्शन

2025-01-03     HaiPress

अमेरिका में हुए ट्रक हमले और टेस्ला ट्रक में हुए ब्लास्ट का क्या है कनेक्शन?

अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान बॉर्बन स्ट्रीट पर ट्रक से हुए हमले और उसके बाद ट्रंप टावर के नीचे टेस्ला ट्रक में किए गए धमाके के बीच क्या कोई कनेक्शन है? इसकी जांच अब एफबीआई कर रही है. एफबीआई इन दोनों हमलों के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि ये दोनों हमले एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा थीं. और इसके पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ था. बॉर्बन स्ट्रीट पर हमला करने के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया है,उस ट्रक से एफबीआई और पुलिस को कई ऐसे संवेदनशील सामग्री भी मिली है,जो इस ओर इशारा करती है कि इस हमले के पीछे ISIS का हाथ है. हालांकि,इन दोनों घटनाओं के बीच क्या कुछ समानताएं हैं इसे लेकर एफबीआई जांच कर रही है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.


क्या अमेरिका स्लीपर सेल ने किया ये हमला

जानकारों का मानना है कि अमेरिका में बीते दिनों ट्रक से जो हमला हुआ उसे ISIS द्वारा नियुक्त किए गए स्लीपर सेल ने अंजाम दिया है. उनका मानना है कि अमेरिका अभी भी ऐसे कई हमलवार छिपे हो सकते हैं जो ISIS के इशारे पर आगे भी इस तरह के हमले कर सकते हैं. एफबीआई फिलहाल इस ट्रक हमले के पीछे कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच कर रही है. एफबीआई उस कनेक्शन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो अमेरिका में ISIS के लिए काम करने वालों को समर्थन करती है.

अमेरिका में हुए हमले का क्या है मीडिल ईस्ट कनेक्शन

अमेरिका में हुए ट्रक हमले का अब मीडिल ईस्ट कनेक्शन भी ढूंढ़ा जाने लगा है. कहा जा रहा है कि बीते दिनों इजरायल ने जिस तरह से हिज्बुल्लाह,हूति,ईरान और हमास के खिलाफ अपनी कार्रवाई को निर्णायक रूप दिया है,उसे लेकर भी इन आतंकी संगठनों और इन्हें समर्थन देने वाले देशों में अमेरिका और इजरायल को लेकर काफी गुस्सा है. अब अमेरिका में जो हमला हुआ है उसके पीछे भी ISIS के साथ-साथ इन आतंकी संगठनों के शामिल होने की बात की जा रही है. हालांकि,अभी तक पुख्ता तौर पर अमेरिका में हुए इस हमले का मीडिल ईस्ट कनेक्शन निकलकर नहीं आया है लेकिन ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि इस क्षेत्र एक्टिव आतंकी संगठन ISIS के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दे सकते हैं.इस हमले के पीछे कौन हैं उनकी पहचान करने के लिए हमारी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जा रही है कि बॉर्बन स्ट्रीट अटैक और ट्रंप टेस्ला ट्रक ब्लास्ट का कोई कनेक्शन तो नहीं है?जो बाइडेन,राष्ट्रपति,अमेरिका

बाइडेन ने और क्या-क्या कहा

इस हमले के पीछे संभावित आतंकी एंगल को लेकर जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैंने अपनी टीम को संघ,राज्य और स्थानीय जांच एजेंसियों को हर संभव रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.हम चाहते हैं कि इन घटनाओं की जांच जल्द से जल्द पूरी हो जाए ताकि हम ये भी सुनिश्चित कर सकें कि अमेरिकी को लोगों को कोई खतरा नहीं है.

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

अमेरिकी पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी ट्रक चालक को ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार ये हमला बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3.15 बजे हुए हुआ. इस हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और इसके बाद पुलिस और हमलावर के बीच गोलीबारी शुरू हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है.

एफबीआई ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की

हमलावर को ढेर करने के बाद एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने न्यू ऑरलियन्स में 10 लोगों की हत्या करने वाले और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है. एफबीआई ने कहा है कि हम हमलावर जब्बार से जुड़ी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।