01-22
TMC सांसद ने महाकाल मंदिर में पूजा करने पर राजनाथ सिंह का मजाक उड़ाया, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कही ये बात
2024-12-31 IDOPRESS
नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने का मजाक उड़ाया था. इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को एमपी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इस पर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने एक खबर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा किरक्षा मंत्री द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों को नींबू और मिर्ची बांधने के बाद,यह हमारा सबसे नया गौरवशाली क्षण है. यह देखकर हमारे दुश्मनों की रूह कांप रही होगी.
After Defense Minister tying nimbu & mirchi to Rafale fighter jets,this is our newest glorious moment.
Our enemies must be shivering in their boots seeing this. https://t.co/BZuMHEmp7X
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) December 31,2024