जापान में ऐसा क्या हुआ? जिससे जमीन पर आ गए सारे प्लेन; जानिए साइबर अटैक की पूरी कहानी

2024-12-27     IDOPRESS

टोक्यो:

हाईटेक कहे जाने वाला जापान भी साइबर हमले के शिकार से नहीं बच पाया है. गुरुवार सुबह साइबर हमले (Cyber Attack in Japan) से जापान एयरलाइंस का परिचालन बाधित हो गया,जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में देरी हुई. इस मामले पर जापान एयरलाइंस (Japan Airlines) ने बताया कि उस पर साइबर हमला होने के कारण उसकी 40 से ज़्यादा घरेलू उड़ानों में देरी हुई,हालांकि,एक बयान में कहा गया कि कुछ देर में ही स्थिति पर काबू पा ली गई है. बयान में ये भी कहा गया है कि साइबर अटैक के कारण उड़ान में ज्यादा देरी तक दिक्कत नहीं आई है.

दिन के कुछ समय के लिए,एयरलाइन ने गुरुवार को प्रस्थान करने वाली उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग बंद कर दी,और उसका मोबाइल ऐप अस्थायी रूप से डिसेबल कर दिया गया.

गुरुवार दोपहर को जापान एयरलाइंस ने कहा कि उसने उसी दिन टिकटों की बिक्री फिर से शुरू कर दी है और उस सिस्टम को बहाल कर दिया है जो साइबर हमले से प्रभावित हुआ था. इसमें कहा गया कि ग्राहक की कोई जानकारी (Data) लीक नहीं हुई.

जेएएल ने पहले कहा था कि सुबह 7:24 बजे इंटरनल सिस्टम को बाहरी नेटवर्क से जोड़ने वाले उपकरणों में एक समस्या की पहचान की. लगभग 90 मिनट बाद,JAL ने समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार राउटर डिवाइस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया. फिलहाल ये मामला कंट्रोल में आया हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक,साइबर अटैक से करीब 40 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. FlightAware की डाटा के अनुसार,साइबर अटैक से करीब 40 प्रतिशत विमानों पर इसका असर पड़ा है. कंपनी ने बयान में बताया कि कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट को जरूर कैंसिल किया गया है,मगर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को पहले की ही तरह शुरू कर दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल के जून महीने में जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसे 2023 से साइबर हमलों का लगातार सामना करना पड़ा है,हालांकि रॉकेट,उपग्रहों और रक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी प्रभावित नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।