दिल्ली पुलिस ने 4 साल की अगवा बच्ची को ढूंढा, दो महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

2024-12-25     IDOPRESS

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने 1 दिसंबर को रजौरी गार्डन से अगवा हुई 4 साल की बच्ची को रिहा कराया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार। किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए कम से कम200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी और तब जाकर उन्हें बच्ची का सुराग मिला था.

जानकारी के मुताबिक बच्ची को दिल्ली के विकास विहार से बरामद किया गया है. रोमा गुप्ता और आराधना नाम की दो महिलाओं ने बच्ची को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक महिला बांझपन की समस्या से जूझ रही थी और इसलिए उसने बच्ची के अपहरण की योजना बनाई थी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।