12-20
संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का केस दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
2024-12-19 HaiPress
समाजवादी पार्टी सांसद सांसद जियाउर्रहमान बर्क
लखनऊ:
संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामला दर्ज किया गया है. सपा सांसद के घर विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के लिए भी पहुंची थी. जहां विद्युत विभाग की इस टीम ने डिजिटल मीटर की रीडिंग और घर का लोड चेक किया. टीम ने पुलिस फोर्स के साथ घर के अंदर इलेक्ट्रिक उपकरणों को देखा. विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जितने इलेक्ट्रिक उपकरण घर मे हैं उसके हिसाब से मीटर में रीडिंग कम आ रही है. घर मे सोलर पैनल लगे होने की भी बात सामने आई है. सपा सांसद के घर पर दो दिन पहले ही नया डिजिटल मीटर लगाया गया था. सपा सांसद के घर के अंदर साउंडप्रूफ जनरेटर और 12 बैटरीयों वाला सोलर पैनल भी लगा हुआ है.
बिजली मीटर में छेड़छाड़ के सबूत मिले
बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षाबल के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद बर्क के घर पहुंची. मीटर में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रेड मारी गई. सांसद के घर के 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग यानी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं. बिजली विभाग के निरीक्षण में सामने आया है कि सांसद के घर के बिजली बिल में साल भर की रीडिंग जीरो थी. छापेमारी के बाद बिजली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा,“सांसद के घर में एसी लगे हुए हैं,जिसे हमने नोट कर लिया है. लेकिन,मैं अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा. मुझे इसके लिए थोड़ा समय चाहिए.”सपा सांसद ने दो किलोवाट का कनेक्शन लिया था पर उनके यहां 16.5 किलो वाट का लोड था. विद्युत विभाग की टीम को चेकिंग के दौरान ये पता चला.
सपा सांसद के घर में मिला बिजली का सामान
पंखे- 14LED बल्ब - 28TV- 2एग्जॉस्ट फैन - 3फ्रिज- 3गीजर - 1कॉफी मेकर - 1माइक्रोवेव ओवन - 1स्प्लीट एसी-3