12-20
EPFO 3.0 होगा ज़्यादा रोबस्ट, मार्च 2025 में हो जाएगा शुरू : केंद्रीय श्रममंत्री मनसुख मांडविया
2024-12-18 IDOPRESS
EPFO 3.0 के तहत EPFO प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा...
नई दिल्ली:
कोई भी कर्मचारी अपने प्रॉविडेंट फ़ंड अकाउंट (EPFO अकाउंट) से अपनी ज़रूरत के हिसाब से रकम सहजता और सरलता के साथ निकाल सके,या कर्मचारी के EPFO अकाउंट में कितनी रकम जमा है,इन सभी सुविधाओं को प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने के लिए EPFO डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को ज़्यादा रोबस्ट बनाया जा रहा है,जो मार्च,2025 से ही काम करने लगेगा. यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी.
मनसुख मांडविया ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि बैंक स्तर का EPFO रिड्रेसल सिस्टम बनाने के लिए EPFO 3.0 वर्शन को मार्च,2025 से ही शुरू कर दिया जाएगा,जो सभी प्रकार की शिकायतों को 100 फ़ीसदी रिड्रेस करने की कोशिश करेगा.
इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक,EPFO व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी जारी है,और उसे अधिक आकर्षक बनाने के कई प्रस्ताव विचाराधीन हैं. इन बदलावों में माता-पिता की मृत्यु होने पर बच्चों को नॉमिनी मानकर फ़ायदा देने की प्रक्रिया को सरल बनाना भी शामिल है.