01-22
कितने पीड़ित हैं पति? महिलाओं से ज्यादा जान क्यों देते हैं पुरुष? समझिए खुदकुशी के ये नंबर क्या बताते हैं
2024-12-11 HaiPress
नई दिल्ली:
बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी ने एक बार फिर इस बहस को गर्म कर दिया है कि क्या पुरुष भी 'खमाोश' नाइंसाफी के शिकार हो रहे हैं. यानी एक ऐसी मानसिक यातना,जिस पर चर्चा कम होती है. फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोग तरह-तरह की राय रख रहे हैं. कुछ पुरुष आयोग की मांग कर रहे हैं. कुछ दहेज कानून के दुरुपयोग की दुहाई दे रहे हैं. कुछ नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के हर साल आने वाले डेटा को शेयर कर रहे हैं,जिसमें महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की खुदकुशी की बात है. अधिवक्ता महेश कुमार तिवारी की एक दायर याचिका में भारत में आकस्मिक मौतों पर 2021 में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला दिया गया है. दायर याचिका में कहा गया है कि 1,64,033 लोगों ने साल 2021 में आत्महत्या की.आत्महत्या करने वालों में 81,063 शादीशुदा पुरुष थे. 28,680 शादीशुदा महिला ने इस दौरान खुदकुशी की थी. शादीशुदा पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है.
इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट फॉर पाप्युलेशन साइंस (IIPS) की अगस्त 2023 में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों की खुदकुशी की दर 2.5 है. यानि महिलाओं की तुलना में ढाई गुना ज्यादा पुरुष खुदकुशी कर रहे हैं. 2014 से 2021 के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक हर कैटिगरी में पुरुषों की खुदकुशी का नंबर महिलाओं से ज्यादा पाया गया.अतुल सुभाष का क्या है मामला?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे अतुल सुभाष ने परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है.
अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
2019 में हुई थी अतुल सुभाष की शादी,2 साल का बेटा.पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप.डेढ़ घंटे का सुसाइड वीडियो और 40 पेज का नोट छोड़ा.पत्नी पर 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगने का आरोप.पत्नी पर बेटे का मुंह न देखने का आरोप लगाया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘सुभाष के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है. ''पुलिस के अनुसार,प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह था और उसकी पत्नी ने सुभाष के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था. अधिकारी ने बताया कि सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए भेजा तथा उसे एक व्हॉट्सऐप समूह पर भी साझा किया था,जिससे वह जुड़ा हुआ था.
अतुल ने एक NGO को भेजी थी सुसाइड नोट की कॉपी
सुसाइड नोट की कॉपी एक NGO के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी भेजी गई थी. अतुल इस NGO से जुड़ा हुआ था. अतुल सुभाष ने अपने वीडियो मैसेज में लिखा,"सर,ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है. हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा. अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." इसमें उन्होंने अपने वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेज दिया था.
ये भी पढ़ें-:
VIDEO: 'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना',पत्नी से परेशान इंजीनियर ने बयां किया दर्द,फिर लगा ली फांसी
हेल्पलाइन वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं,जिसे मदद की दरकार है,तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)