01-22
'क्या कर रही ब्रिटिश सरकार...?, यूके संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का मुद्दा
2024-12-04 HaiPress
यूके संसद में उठा बांग्लादेश हिंसा का मुद्दा...
नई दिल्ली:
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है. यूके पार्लियामेंट में भी सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया गया. ब्रिटिश सांसद बैरी गार्डिनर और प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की संसद में बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया. ब्रेंट वेस्ट से सांसद गार्डिनर ने विदेश,कॉमनवेल्थ और विकास मामलों के राज्य सचिव से बांग्लादेश की स्थिति और हिंदू समुदाय पर हाल के हमलों पर एक बयान देने के लिए कहा है.
विदेश,कॉमनवेल्थ और विकास मामलों के राज्य के अवर सचिव कैथरीन वेस्ट ने गार्डिनर को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बांग्लादेश में अंतरिम सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वहां अल्पसंख्यक समुदायों को सुरक्षा दी जाएगी. मुख्य सलाहकार यूनुस के साथ बैठक में मैंने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की,जिसमें बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का महत्व भी शामिल है. यूके सरकार हमारी राजनीतिक वकालत और विकास कार्यक्रम फंडिंग दोनों के माध्यम से बांग्लादेश में धर्म की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करती है.
Today I asked an Urgent Question to the Foreign Minister about violence targeted against the Hindu Community in Bangladesh pic.twitter.com/DfTMmWY1I5
— Barry Gardiner MP (@BarryGardiner) December 2,2024सांसद प्रीति पटेल ने ब्रिटिश संसद में कहा,'बांग्लादेश में हमने जो भयानक हिंसा देखी है,उससे मैं बहुत चिंतित हूं और मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. आज दोपहर संसद में मैंने सरकार से यह बताने का आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बांग्लादेशी सरकार के साथ कैसे बातचीत कर रहे हैं? जीवन की रक्षा करने और धार्मिक विश्वास सहित हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.'
I am deeply concerned by the awful violence we have seen in Bangladesh,and my thoughts are with those affected.
In Parliament this afternoon,I called on the Government to set out how they are engaging with the Bangladeshi Government on this pressing and important issue.… pic.twitter.com/jRXciBQIKH
— Priti Patel MP (@pritipatel) December 2,2024सचिव कैथरीन वेस्ट ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार की ओर से विश्वास दिलाया गया था कि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए राष्ट्रीय त्योहार दुर्गा पूजा में सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा. पुलिस मंडपों-हिंदू पूजा स्थलों की सुरक्षा करेगी. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के साथ बातचीत करेगी,क्योंकि काफी हिंदू प्रभावित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-भगवा मत पहनना,तिलक मिटा देना,तुलसी माला छिपा लेना...हमलों के बाद बांग्लादेशी भक्तों को इस्कॉन दे रहा सलाह