12-20
...तो 'कुर्सी बदलने' पर मान गए शिंदे? फडणवीस से देर रात मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
2024-12-04 HaiPress
मुंबई:
मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए स्टेज सज रहा है,लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर किसका राजतिलक होने जा रहा है. खैर,आज इसका जवाब मिल सकता है. बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए निर्मला और रूपाणी से आज शिंदे की मुलाकात होगी. इस मुलाकात में सरकार के पोर्टफोलियो पर फाइनल बात होगी. चर्चा यह भी है कि गुरुवार को सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. फडणवीस बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज शिंदे और पवार के साथ सरकार का दावा पेश करने राज्यपाल के पास जाएंगे. महाराष्ट्र सीएम की रेस में सबसे आगे भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. क्या शिंदे डिप्टी सीएम के पद के लिए मान गए हैं,इसकी भी चर्चा हो रही है. दूसरी तरफ खबरें तो ये भी हैं महायुति गठबंधन में कैसे महा-डील होगी,इसका फॉर्मुला भी तय हो गया है,जो आज सामने आने की संभावना है.
पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुना जाएगा विधायक दल का नेता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक फिलहाल मुंबई में मौजूद हैं. जहां पर्यवेक्षकों की निगरानी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसलिए आज होने जा रही बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें होगी. जिसमें सीएम का नाम लगभग साफ हो जाएगा. अभी तक तो देवेंद्र फडणवीस का विधायक दल के नेता चुना जाना तय ही है.चुनावी नतीजों की घोषणा में एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में नयी सरकार का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बैठक में क्या होगा,इससे कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.कल रात शिंदे और फडणवीस में हुई क्या बात
चुनाव परिणाम को आए काफी वक्त हो चुका है,लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच बीती शाम को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. फडणवीस आधिकारिक सीएम आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे थे. एकनाथ शिंदे से कुछ ही वक्त की मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस अपने आवास के लिए निकल गए. विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. बीजेपी ने अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है,ऐसे में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच की ये मुलाकात काफी अहम रही होगी.क्या डिप्टी CM बनने पर मान गए शिंदे? फडणवीस से मुलाकात की स्टोरी
एकनाथ शिंदे नई महायुति सरकार में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को शपथ लेने वाले दो डिप्टी मुख्यमंत्रियों में से शिंदे भी एक हो सकते हैं. शिंदे के एक करीबी शिवसेना नेता ने कहा कि फडणवीस ने मंगलवार शाम शिंदे से मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि फडणवीस ने शिंदे को सरकार में शामिल होने के लिए मनाने के लिए सीएम के आधिकारिक आवास का दौरा किया. शिवसेना सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद शिंदे से मुलाकात करेंगे. उनकी मौजूदगी में सरकार के गठन के फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी. सीएम पद के उम्मीदवार और दो डिप्टी सीएम बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को केवल सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे.