12-12
Adani Group के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तूफानी तेजी, अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी में फिर लगा अपर सर्किट
2024-11-29 HaiPress
Adani Stocks: अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 10% का अपर सर्किट लगा .
नई दिल्ली:
Adani Group Shares:आज 29 नवंबर को अदाणी समूह के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी है. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत Adani Group के सभी लिस्टेड शेयरों में शानदार बढ़त देखी गई है. जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगा .
इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
वहीं,11 बजे बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 14.64 प्रतिशत,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 13.54 प्रतिशत,अदाणी टोटल गैस में 7.33 प्रतिशत,अदाणी पावर में 4.90 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर में 4.54 प्रतिशत की तेजी आई।
अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.90 प्रतिशत,सांघी इंडस्ट्रीज का 2.44 प्रतिशत,अदाणी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत,अदाणी विल्मर का 2.24 प्रतिशत,अदाणी एंटरप्राइजेज का 2.11 प्रतिशत और एसीसी का 1.34 प्रतिशत चढ़ा.
किन शेयरों में आई तेजी?
सुबह 9:40 बजे:अदाणी एंटरप्राइजेज: 1.90% की बढ़त के साथ 2,483.45 रुपये परअदाणी टोटल गैस: 5.65% की बढ़त के साथ 849.30 रुपये परअदाणी ग्रीन एनर्जी: 10.00% की बढ़त के साथ 1,195.90 रुपये परअदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: 10.00% की बढ़त के साथ 799.50 रुपये परअदाणी पावर: 3.81% की बढ़त के साथ 582.40 रुपये परअदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन: 1.75% की बढ़त के साथ 1,188.05 रुपये परअदाणी विल्मर: 1.68% की बढ़त के साथ 318.65 रुपये परअंबुजा सीमेंट्स: 2.40% की बढ़त के साथ 525.30 रुपये परACC: 1.15% की बढ़त के साथ 2,213.70 रुपये परNDTV: 3.02% की बढ़त के साथ 181.68 रुपये पर#AdaniGroup के शेयरों में शानदार तेजी,शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप शेयरों ने मार्केट कैप में जोड़े 50,000 करोड़ रुपये
Live पढ़ें: https://t.co/97fq8SuGcX pic.twitter.com/04eyTMYJ0K
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) November 29,2024
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह
अदाणी समूह के शेयरों में तेजी बुधवार को अदाणी ग्रीन द्वारा रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन करने के बाद जारी है. इसके अलावा अबू धाबी की एक बड़ी कंपनी,इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अदाणी समूह के लिए अपना समर्थन जारी रखा है. आईएचसी ने कहा कि हाल ही में अमेरिका में लगे आरोपों के बावजूद,वे अदाणी समूह में निवेश करना जारी रखेंगे.इससे अदाणी ग्रुप के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और वह अदाणी शेयरों में जमकर पैसे लगा रहे हैं. इससे बीते तीन दिनों में निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाया है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।