01-22
'फांसी लगा रही हूं' : आत्महत्या से पहले महिला पायलट ने प्रेमी को किया था वीडियो कॉल
2024-11-29 HaiPress
आदित्य ने सृष्टि पर अपने तरीके से जीवन जीने का दबाव डाला था. जिससे वह परेशान हो गई थी.
मुंबई:
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि 25 नवंबर को कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले सृष्टि तुली ने आरोपी आदित्य पंडित को वीडियो कॉल किया था. पुलिस को शक है कि आत्महत्या वाले दिनसृष्टि का उसके प्रेमी आदित्य से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आदित्य दिल्ली के लिए निकल गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार सृष्टि आदित्य को अपने साथ कुछ दिन और रहने के लिए कह रही थी. मगर आदित्य नहीं रुका और दिल्ली के लिए निकल गया. ऐसे में सृष्टि ने आत्महत्या करने की धमकी आदित्य को दी. आदित्य ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और चले गया. उसके बाद सृष्टि ने आदित्य को वीडियो कॉल किया और बताया कि वो किस तरीके से अपने आप को फांसी लगा लेगी.
सृष्टि ने अपनी जान लेने के लिए डेटा केबल का इस्तेमाल किया था. सृष्टि के पिता ने आदित्य पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चैट्स को किया डिलीट
पुलिस सूत्रों के अनुसार आदित्य ने अपने फ़ोन से सृष्टि के साथ किए गए चैट्स को डिलीट किया है. पुलिस को शक है कि आदित्य कुछ छुपा रहा है. पुलिस ने आदित्य से डिलीट किए गए चैट्स के बारे में भी पूछताछ की. तब आदित्य ने पुलिस को कहा की उसने तुली से कहा था कि अगर वह मर जाती है तो वह भी आत्महत्या कर लेगा.सृष्टि के परिवार वालों के अनुसार उनकी बेटी और आदित्य के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था.आदित्य की ओर से लगातार मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा था.आदित्य ने सृष्टि पर अपने तरीके से जीवन जीने का दबाव डाला था. जिससे वह परेशान हो गई थी.कभी शाकाहारी खाने का दबाव,कभी शॉपिंग के दौरान विवाद तो कभी नॉनवेज खाने को लेकर झगड़े हुए थे.आदित्य को नॉनवेज खाना पसंद नहीं था और नॉनवेज खाने पर उसने सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था.
पुलिस ने आदित्य के फ़ोन को फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा है और डिलीट किए गए चैट्स को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच करीब 10-11 फोन कॉल हुए थे. इसके अलावा तुली के फोन पर कई मिस्ड कॉल भी थीं. आरोपी आदित्य ने यह दावा किया है कि जब वो सृष्टि के घर वापस जा रहा था. उस समय यह सारी कॉल्स की ताकि वह सृष्टि को आत्महत्या जैसा कदम उठाने से रोक सके.
ये भी पढ़ें-संभल में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट,सर्वे रिपोर्ट के आज कोर्ट में पेश होने की संभावना नहीं,10 अपडेट्स
हेल्पलाइन वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं,जिसे मदद की दरकार है,तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)