12-20
राहत भरी खबर...आने वाले महीनों में घटेगी महंगाई, विकास दर में होगा इजाफा : वित्त मंत्रालय
2024-11-26 HaiPress
Inflation in India: भारत की रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत रही है,जो कि 14 महीनों का सबसे उच्चतम स्तर था.
नई दिल्ली:
भारत में आने वाले समय में खाद्य महंगाई दर में कमी आ सकती है और साथ ही आर्थिक विकास दर में तेजी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह अच्छे मानसून और न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के कारण कृषि क्षेत्र को फायदा होना है. यह जानकारी सोमवार को जारी वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा में दी गई.
रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत
भारत की रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत रही है,जो कि 14 महीनों का सबसे उच्चतम स्तर था. इसकी वजह प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर,प्याज और आलू की कीमतों पर दबाव बढ़ना था.रिपोर्ट में कहा गया कि चुनिंदा खाद्य वस्तुओं पर मौजूदा मूल्य दबाव के बाद भी कृषि उत्पादन की अच्छी संभावनाओं ने महंगाई के आउटलुक को नरम बना दिया है. नवंबर की शुरुआत में रुझानों ने प्रमुख खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी का संकेत दिया है. हालांकि,भू-राजनीतिक कारक घरेलू महंगाई दर और आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित करना जारी रख सकते हैं.