01-22
CM नीतीश ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को दी बड़ी गुड न्यूज, जहां पोस्टेड हैं, वहीं करते रहेंगे काम
2024-11-20 HaiPress
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
पटना:
CM नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ी गुड न्यूज दी है. सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक जहां पोस्टेड हैं,वहीं काम करते रहेंगे.बिहार सीएम का ये ऐलान शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर परेशान हैं,उनके लिए हम लोगों ने निर्णय लिया हैं. जिसके तहत नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं पर उनको काम मिलेगा.
बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत
बिहार में शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर किस कदर परेशान रहते हैं,ये किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने जो ऐलान किया है. उससे राज्य के उन नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है.इसका मतलब ये हुआ कि अब शिक्षकों की ट्रांसफर से जुड़ी दिक्कतें कम हो जाएगी. ज्यादातर शिक्षक चाहते हैं कि उन्हें अपने होम टाउन या घर के नजदीक ही कहीं पर पोस्टिंग मिल जाए,ताकि उनका स्कूल आना-जाना आसान हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।