12-20
देश के 59 करोड़ गेमर्स में 44% महिलाएं, छोटे शहरों में बढ़ा क्रेज, गेमिंग मार्केट 2029 तक होगा ₹78 हजार करोड़ के पार
2024-11-15 HaiPress
Indian gaming market growth: वित्त वर्ष 2023 में इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री 3.1 बिलियन डॉलर की थी,जो 23% बढ़कर FY24 में 3.8 बिलियन डॉलर हो गई.
नई दिल्ली:
भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है. एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि भारतीय गेमिंग बाजार का आकार मौजूदा समय में 3.8 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है. भारतीय रुपये में ये वैल्यू 32 हजार करोड़ के पार है.यह वृद्धि मुख्य रूप से देश के युवाओं,खासकर छोटे शहरों में गेमिंग के प्रति बढ़ते क्रेज के कारण है. मेट्रो सिटीज की तरह ऑनलाइन गेम्स के प्रति छोटे शहरों में इस कदर बढ़ी दीवानगी का ही नतीजा है कि देश की गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.
5 साल में ₹78,000 करोड़ के पार होगी इंडस्ट्री
वित्त वर्ष 2023 में इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री 3.1 बिलियन डॉलर की थी,जो 23% बढ़कर FY24 में 3.8 बिलियन डॉलर हो गई और अगले 5 साल में यानी FY 2029 तक भारतीय गेमिंग बाजार 9.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 78 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है. इंटरएक्टिव मीडिया और गेमिंग वेंचर कैपिटल फंड लुमिकाई (Lumikai) ने 'स्टेट ऑफ इंडिया इंटरएक्टिव मीडिया एंड गेमिंग रिपोर्ट' में ये अनुमान लगाया है.ऑनलाइन गेमिंग पर भारी-भरकम GST लगाए जाने के बावजूद इसकी ग्रोथ पर असर नहीं पड़ रहा है. रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि न केवल बड़े शहरों में,बल्कि छोटे शहरों में भी गेमिंग को लेकर दीवानगी खूब बढ़ी है.
रिपोर्ट में क्या कुछ आया सामने?
वित्त वर्ष 2029 तक 9.2 बिलियन डॉलर की हो जाएगी गेमिंग इंडस्ट्रीFY23 में $3.1 बिलियन का था बाजार,FY24 में 23% बढ़कर पहुंचा $3.8 बिलियनमौजूदा समय में $12.5 बिलियन के न्यू मीडिया मार्केट में 30% हिस्सेदारी गेमिंग कीदेश में 59.1 करोड़ एक्टिव गेमर्स,इनमें 2.3 करोड़ गेमर्स केवल इसी साल जुड़े हैंमहिला गेमर्स की भी बड़ी आबादी,कुल गेमर्स में 44% यानी 26 करोड़ महिलाएंमेट्रो सिटी से ज्यादा नॉन-मेट्रो सिटीज में हैं गेमर्स,करीब 66% है इनकी हिस्सेदारी43% गेमर्स 18-30 एज ग्रुप के,30-45 एज ग्रुप के 29%,45+ एज ग्रुप के 28% गेमर्स14.8 करोड़ यूजर्स इन-गेम खरीदारी करते हैं,FY24 में ऐसे 80 लाख यूजर्स जुड़ेसबसे तेजी से बढ़ रही मिड-कोर गेम्स से प्रेरित इन-ऐप खरीदारी,YoY ग्रोथ 41%