12-20
रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत
2024-11-15 HaiPress
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है.
मंगलौर:
उत्तराखंड के रुड़की के मंगलौर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हुए हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. कार मेंबाराती सवार थे जो किमेरठ से रुड़की एक शादी में शामिल होने के लिएजा रहे थे. ये सड़क हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद तिराहे के पास हुआ है.हादसे के तुंरत बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां 4 की मौत हो गई थी.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के तुरंत अस्पताल ले गई. एसपी देहात स्वपन किशोर भी अस्पताल पहुंचे थे. हादसे की वजह गाड़ी की तेज गति और कोहरा बताया जा रहा है.
Video : Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता,Manipur में फिर लगा 'AFSPA'