12-20
आजम खान के परिवार से मिले अखिलेश यादव, जानें फिर चर्चा में क्यों एकता कौशिक
2024-11-12 HaiPress
आजम के परिवार संग अखिलेश की मुलाकात के बीच एकता कौशिक की हो रही चर्चा.
लखनऊ:
एकता कौशिक फिर चर्चा में हैं. पिछली बार उनका नाम लोकसभा चुनाव के दौरान खबरों में था. लेकिन उसके बाद से ही वे गुमनामी में थी. अखिलेश यादव पहले कुंदरकी चुनाव प्रचार में गए. फिर रामपुर आकर वे आज़म खान की पत्नी तंजीन फ़ातमा से मिले. इस मुलाक़ात के बाद घर के अंदर के कुछ वीडियो आए हैं. इसमें एकता कौशिक (Who Is Ekta Kaushik) भी नज़र आ रही हैं. वही एकता जिन्हें आज़म खान की मुंहबोली बेटी के नाम से जाना जाता है. अखिलेश यादव ने उनका हाल चाल भी लिया. आज़म खान को एकता अपना पिता मानती है.अभी जब आज़म और उनके बेटे अब्दुल्ला जेल में हैं,एकता ही जौहर यूनिवर्सिटी और अली जौहर ट्रस्ट का काम काज देखती है.
ये भी पढ़ें-मुस्लिम वोटों पर अखिलेश-ओवैसी फिर आमने-सामने,किधर जाएंगे यूपी के मुसलमान?
आजम खान की करीबी हैं एकता कौशिक
आज़म खान के परिवार की करीबी होने के कारण एकता कौशिक विवादों में रही हैं. समाजवादी पार्टी के सबसे बडे मुस्लिम नेता आज़म खान का भी विवादों से बड़ा लंबा रिश्ता रहा है. बीते लोकसभा चुनाव में उनके नाम की चर्चा रामपुर से चुनाव लड़ने की थी.अपनो के साथ ………… pic.twitter.com/Ob74fdtde4
— Ekta kaushik (@ektaa2926) November 11,2024
आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.आज़म की पत्नी तंजीन राज्य सभा सांसद रह चुकी हैं,पर लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. इसीलिए रामपुर से समाजवादी पार्टी से चुनाव कौन लड़े. टिकट के दावेदारों में एकता कौशिक का नाम भी था. उन्हीं दिनों एकता की मुलाक़ातें अखिलेश यादव से भी हुई थीं. इसीलिए उनका नाम भी खूब चला. पर टिकट उन्हें नहीं मिला.
एकता कौशिक ट्विटर
एकता कौशिक का विवादों से पुराना नाता
इससे पहले एकता कौशिक विवादों में तब आईं जब ग़ाज़ियाबाद में उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. कहा गया था उन्होंने कई लक्ज़री गाड़ियां ख़रीदी हैं. मर्सिडीज़,से लेकर जैगुआर और बीएमडब्लू की गाड़ियां उनके पास हैं. रामपुर के ओरिएंटल कॉलेज से किताब चोरी होने के केस में वे आज़म खान के साथ आरोपी हैं. एकता कौशिक को लोगों ने पहली बार तब जाना जब दो साल पहले उनकी आज़म खान और अखिलेश यादव के साथ फोटो आई थी. जिसे अखिलेश ने खुद सोशल नीतियाँ में पोस्ट किया था. दिल्ली के अस्पताल में भर्ती आज़म खान से मिलने अखिलेश यादव गए थे. तब उनकी ये फ़ोटो खूब वायरल हुई थी. हर तरफ़ उनकी चर्चा होने लगी. कौन हैं ये एकता कौशिक.एकता कौशिक ट्विटर