01-22
छठ महापर्व के चलते रेलवे आज चला रहा है 185 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
2024-11-04 HaiPress
छठ महापर्व का असर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर साफ नजर आ रहा है. बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों की भीड़ आनंद विहार टर्मिनल पर उमड़ी हुई है. रेलवे प्रशासन ने व्यवस्थाएं तो की हैं,जिससे यात्रियों के चेहरे पर राहत झलक रही है,लेकिन ट्रेन के देरी से चलने और टिकट न मिलने की परेशानी अब भी बरकरार है,हालांकि रेलवे की ओर से 4 नवंबर के लिए 185 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. कुछ विशेष गाड़ियों का विवरण यहां देखें.
04078आनंद विहार पटना एक्सप्रेस04032आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस04058आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस02246निज़ामुद्दीन पटना एक्सप्रेस04526सरहिन्द सहरसा एक्सप्रेस02270लखनऊ छपरा एक्सप्रेस01009लोकमान्य तिलक दनापुर एक्सप्रेस01205पुणे दानापुर एक्सप्रेस02832भुबनेस्वर धनबाद एक्सप्रेस08520विशाखापट्टनम दानापुर एक्सप्रेस01481पुणे दानापुर एक्सप्रेस01143लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर01025दादर बॉलिय एक्सप्रेस02398आनंदविहार गया एक्सप्रेस02394नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस03256आनंद विहार पटना एक्सप्रेस03258आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस05220आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस05290पुणे मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस05284आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस03131सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस03414नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस03502कटिहार आसनसोल एक्सप्रेस03504पटना आसनसोल एक्सप्रेस03045हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस03511आसनसोल पटना एक्सप्रेस05186यसवंतपुर छपरा एक्सप्रेस05114लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा05194एम सी तुसार महाजन छपरा एक्सप्रेस05194लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा05284आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस05743कटिहार छपरा एक्सप्रेस05744छपरा कटिहार एक्सप्रेस
स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की है. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान लगाए गए हैं.कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक रखे हैं.अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है.