01-22
पाकिस्तान में धमाका, 5 स्कूली बच्चों समेत कुल सात की मौत, 22 गंभीर रूप से घायल
2024-11-01 HaiPress
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में धमाका
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा बम धमाका हुआ है. इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत की खबर है. जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. घायलों का इलाज के पास के अस्पताल में चल रहा है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका रिमोट की मदद से किया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
IED ब्लॉस्ट होने का है शक
पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ है. इस धमाके को लेकर कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने कहा गया कि ऐसा लगता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था,जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा है. उन्होंने बताया कि इस धमाके में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है,जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं. इस धमाके में 22 लोग घायल भी हुए हैं.मेडिकल कर्मचारियों को वापस बुलाया गया
वहीं,जियो न्यूज के अनुसार घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं,जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस धमाके में पुलिस वैन के साथ-साथ आसपास खड़े कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. सभी चिकित्सकों,फार्मासिस्ट,स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।