01-22
Stock Market Today: धनतेरस के दिन शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट
2024-10-29 HaiPress
Stock Market Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 635 शेयर हरे,जबकि 405 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) धनतेरस के मौके पर मंगलवार के कारोबारी दिन लाल निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में ऑटो,आईटी,फिन सर्विसेज और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 344.28 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरने के बाद 79,660.76 पर कारोबार कर रहा है. वहीं,एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 81.45 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरने के बाद 24,257.70 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार का रुझान मिलाजुला बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 635 शेयर हरे,जबकि 405 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 145.05 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,404.35 पर है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 8.20 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलने के बाद 55,728.40 स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं,निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.70 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,065.00 पर है.
सेंसेक्स- निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी,आईसीआईसीआई बैंक,एलएंडटी और एसबीआई बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं,भारती एयरटेल,एम एंड एम,बजाज फिनसर्व,इंफोसिस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे.निफ्टी पैक में एनटीपीसी,आयशर मोटर्स,बीएचईएल,आईसीआईसीआई बैंक और कोल इंडिया टॉप गेनर्स थे. वहीं,एक्सिस बैंक,श्रीराम फाइनेंस और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर्स थे.बैंकॉक,हांगकांग और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर
एशियाई बाजारों की बात करें तो बैंकॉक,हांगकांग और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं,शंघाई,जकार्ता और सोल के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे.बाजार के जानकारों के अनुसार,"निफ्टी में कल की 158 अंकों की तेजी की एक दिलचस्प विशेषता यह है कि यह तेजी तब हुई जब एफआईआई की बिक्री संख्या 3228 करोड़ रुपये थी,जो डीआईआई की खरीद संख्या 1401 करोड़ रुपये से अधिक थी."
एफआईआई की बिकवाली की रफ्तार घटी
एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद रुझान में इस बदलाव का मतलब यह है कि खुदरा निवेशक फिर से खरीद के मूड में हैं. एफआईआई की बिकवाली की तीव्रता में कमी बाजार के लिए अच्छी खबर है,लेकिन एफआईआई की बिकवाली जारी रह सकती है"विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 अक्टूबर को 3228 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1401 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.