01-22
पटना में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा,लोको पिकअप मशीन का ब्रेक फेल, 2 की मौत
2024-10-29 HaiPress
पटना:
पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान एक दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और आठलोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार लोको पिकअप मशीन मजदूरों कोरौंदते हुए निकल गई. दरअसल लोको पिकअप का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके कारण ये हादसा हो गया. मेट्रो सुरंग का ये काम अशोक राजपथ पर चल रहा था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
#WATCH पटना,बिहार: पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा,"हमें दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है...उनका इलाज चल रहा है...हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया… pic.twitter.com/ktBRgY3ThO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29,2024पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा,"हमें दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है...उनका इलाज चल रहा है...हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है...इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..."