12-20
Delhi Pollution : बिगड़ते जा रही हवा, आनंद विहार का AQI पहुंचा 400 के पार, सांस लेना हुआ दूभर
2024-10-27 HaiPress
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दीवाली का त्योहार आने को है लेकिन इससे पहले दिल्ली की आवोहवा लगातार खराब हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों,बच्चों और बीमारों को हो रही है. सुबह से ही दिल्ली,नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिलने लगती है. प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बाद भी हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं रहे है. हालांकि,दिल्ली को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 रहा. वहीं,दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 216,गुरुग्राम में 233 गाजियाबाद में 375,ग्रेटर नोएडा में 346 और नोएडा में 320 अंक रहा.
ध्यान दें:एकहेल्थी बॉडी के लिए0-50 AQI बेस्ट माना जाता है
दिल्ली का इलाकाAQI @ 6.00AM
कौन सा 'जहर'
कितना औसतआनंद विहार405PM2.5 लेवल हाई296मुंडका314PM 2.5 लेवल हाई245वजीरपुर282PM 2.5 लेवल हाई263जहांगीरपुरी284PM 10 लेवल हाई284आरके पुरम-PM 2.5लेवल हाई-ओखला215PM 2.5 लेवल हाई202बवाना264PM 2.5लेवल हाई264विवेक विहार255PM 2.5 लेवल हाई255नरेला218PM 2.5लेवल हाई218अशोक विहार248PM 2.5 का लेवल248द्वारका253PM 2.5 लेवल हाई253पंजाबी बाग300PM 2.5 का लेवल हाई300रोहिणी246PM 10 लेवल हाई246#WATCH | Delhi | Air Quality Index around Anand Vihar crosses the 400 mark,recorded 405,categorised as 'Severe' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/NkF32Rqwhl
— ANI (@ANI) October 27,2024दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर पहुंच गया है. जिसमें आनंद विहार में 405,जहांगीरपुरी में 408,नेहरू नगर में 405,विवेक विहार में 403 अंक बना हुआ है. वहीं इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच बना हुआ रहा. जिसमें अलीपुर में 400,अशोक विहार में 384,आया नगर में 329,बवाना में 398,चांदनी चौक में 318,डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346 और डीटीयू में 318 रहा.
इसके अलावा द्वारका सेक्टर 8 में 339,आईजीआई एयरपोर्ट में 324,आईटीओ में 361,लोधी रोड में 305,मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 370,मंदिर मार्ग में 352,मुंडका में 362,नरेला में 355,एनएसआईटी द्वारका में 349,नॉर्थ कैंपस डीयू में 367,ओखला फेस 2 में 347,पटपड़गंज में 340,पंजाबी बाग में 368,पूसा में 325,रोहिणी में 381,शादीपुर में 343,सिरी फोर्ट में 332,सोनिया विहार में 400,श्री अरविंदो मार्ग में 318,वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ रहा.
वहीं दिल्ली के तीन इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच रहा,जिसमें दिलशाद गार्डन में 281,जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 292,नजफगढ़ में 266 दर्ज किया गया.