01-22
दीवाली से पहले धुआं-धुआं दिल्ली, सांस लेना हुआ दूभर, बाहर निकलने से पहले सावधान!
2024-10-26 HaiPress
आज कैसी है दिल्ली की हवा.
दीवाली से पहले दिल्ली की आवोहवा लगातार खराब हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों,बच्चों और बीमारों को हो रही है. सुबह से ही दिल्ली नोएडा- ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत तमाम जगहों पर धुंध की चादर देखने को मिलने लगती है.प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बावजूद भी हवा की गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर महसूस की जा रही है.
ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में मामूली सुधार,मगर खतरा अभी भी बरकरार: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
ध्यान दें:एकहेल्थी बॉडी के लिए0-50 AQI बेस्ट माना जाता है
दिल्ली का इलाकाAQI @ 6.00AMकौन सा 'जहर'
कितना औसतआनंद विहार364PM2.5 लेवल हाई296मुंडका314PM 2.5 लेवल हाई245वजीरपुर282PM 2.5 लेवल हाई263जहांगीरपुरी284PM 10 लेवल हाई284आरके पुरम-PM 2.5लेवल हाई-ओखला215PM 2.5 लेवल हाई202बवाना264PM 2.5लेवल हाई264विवेक विहार255PM 2.5 लेवल हाई255नरेला218PM 2.5लेवल हाई218अशोक विहार248PM 2.5 का लेवल248द्वारका253PM 2.5 लेवल हाई253पंजाबी बाग300PM 2.5 का लेवल हाई300रोहिणी246PM 10 लेवल हाई246
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है. टॉप-10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले और दूसरे नंबर से हटकर अब 240 एक्यूआई के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गया है. राजधानी की हवा बेहद खराब से खराब की श्रेणी में आ गई है. अगर देश की सभी प्रदूषित शहरों की बात की जाए तो दिल्ली आज छठवें नंबर पर है. दिल्ली का आनंद विहार इलाका सुबह 6 बजे तक 364 एक्यूआई के साथ हवा के मामले में आज भी बेहद खराब बना हुआ था..सुबह 6 बजे यहां का AQI 364 दर्ज किया गया जबकि सुबह साढ़े चार बजे आनंद विहार की हवा का AQI 382 बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई सुबह 6 बजे 314 और सुबह साढ़े 4 बजे 324 दर्ज किया गया,जो कि बेहद खराब है.
पराली से घुल रहा दिल्ली की हवा में 'जहर'
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने की सबसे बड़ी वजह पंजाब-हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाना है. हर साल इस मौसम में पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. दीवाली में महज 4 दिन बाकी हैं लेकिन हवा में घुला जहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है.PTI फोटो.