दिल्ली के रोहिणी में धमाका, NSG की बम डिस्पोजल टीम भी मौके पर मौजूद

2024-10-20     HaiPress

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के पास रविवार सुबह धमाका हुआ है. इसेक बाद घटनास्थल पर धुएं के गुब्बार भी नजर आए. धमाके के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिकCRPF स्कूल के आसपास के कई किलोमीटर में मौजूद मोबाइल टॉवर पर कल रात से लेकर आज सुबह 9 बजे तक कितने फोन कॉल्स हुए इसका भी डेटा खंगाला जा रहा है.राहत की बात ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एफएसएल की टीम को वायर जैसी चीज मिली है.

एक्सप्लोजिव एक्ट के तहत मामला दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता वीजेंद्र गुप्ता ले भी बात की गई है. साथ ही डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद है. कॉकर स्पैनर डॉग भी स्क्वायड में शामिल है. इनमें सूंघने की क्षमता सबसे अधिक होती है और इस वजह इन डॉग की मदद से धमाके की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस जल्द ही एक्सप्लोजिव एक्ट के तहत मामला दर्ज करेगी. NSG की बम डिस्पोजल टीम भी मौके पर मौजूद है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है.

डीसीपी ने कही ये बात

डीसीपी रोहिणी अमित गोयल ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलाया गया है और वो ही बता पाएंगे कि क्या चीज है और कैसा धमाका हुआ है. चश्मदीद ने वीडियो रिकॉर्ड कर के पुलिस को भेजा और बताया कि "धमाका इतना तेज था कि लगा जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ है और इसके बाद मैंने सबसे पहले पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना के तुरंत बाद धुएं का गुब्बार उठ गया और अब पुलिस ही बता पाएगी कि मामला क्या है?"

मौके पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेट की टीम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम भी मौके पर मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं. सीआरपीएफ के स्कूल की दीवार के आसपास कुछ दुकानें भी हैं और हो सकता है कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ हो लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट सामने नहीं हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा

जानकारी के मुताबिक,पुलिस आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि धमाके के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।