चल रही थी क्लास और AC से निकलने लगा सांप... देखिए नोएडा की यूनिवर्सिटी में मच गया हड़कंप

2024-09-20     ndtv.in HaiPress

एसी वेंटिलेशन से निकला सांप

नोएडा:

क्लास चल रही हो और अचानक AC से सांप लटकने लगे तो... होश उड़ जाएंगे! नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह-सुबह क्लास चल रही थी. प्रफेसर साहब लेक्चर दे रहे थे. इसे दौरान कुछ छात्रों की नजर एसी पर पड़ी और फिर क्लास में अफरातफरी मच गई. दरअसल वहां से एक काले रंग का सांप धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था.क्लास में सांप की इस 'सीक्रेट' एंट्री से अफरातफरी मच गई.

Offended by Noida students calling a snake,asnake,a snake decided to teach a class at Amity YKWIM pic.twitter.com/eBrrpGBOmh

— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) September 20,2024

नोएडा की यूनिवर्सिटी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो मेंसांप को देखकर क्लास में मौजूद कुछ छात्र उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में क्लास में मौजूदटीचर छात्रों को शांत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बरसात में जहां-तहां सांप निकलने की घटनाएं तो देखने को मिल रही हैं,लेकिन एसी से सांप की एंट्री से हर कोई हैरान है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।