12-20
क्या भारतीय मजदूरों के काम से खुश नहीं इजरायली कंपनियां? विदेश मंत्रालय ने बता दिया पूरा सच
नई दिल्ली:
इजरायल गए भारतीय श्रमिकों के खराब स्किल को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं,जिन्हें खारिज कर दिया गया है. अब विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतीय कामगारों जो इजरायल गए हैं,हमने हाल ही में कुछ रिपोर्ट देखी हैं. जी2जी समझौते के तहत,हाल के महीनों में 4,500,800 भारतीय कामगारों ने इजरायल की यात्रा की है. इजरायल की ओर से हमें जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अधिकांश इजरायली कंपनियां भारतीय कामगारों के काम से संतुष्ट हैं.
मजदूरों की होती है प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग
विदेश मंत्रालय की तरफ ये भी जानकारी दी गई कि इजरायल की यात्रा करने वाले इन भारतीय कामगारों की भर्ती प्रक्रिया,उनके कौशल का परीक्षण,उनकी उपयुक्तता,यह सब इजरायल ही तय करता है. भर्ती के लिए सभी मुद्दों पर गौर किया. इसके अलावा,जब भारतीय कामगार इजरायल की यात्रा करते हैं,तो उन्हें प्री-इंडक्शन ट्रेनिंग से भी गुजरना पड़ता है. उन्हें कुछ पेशेवर परीक्षण भी करने होते हैं ताकि वे अपना प्रशिक्षण लेने में सक्षम हों.शुरुआत में आई समस्याओं का हुआ हल
हमें यह बताया गया है कि कुछ भारतीय कामगारों को भाषा संबंधी कुछ समस्याओं,संचार संबंधी समस्या सामना करना पड़ता है,लेकिन हम समझते हैं कि अब इनका समाधान हो चुका है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा जो प्रतिक्रिया दी गई है और साथ ही इस मामले में इजरायली दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है.विदेश मंत्रालय ने भारत और इजरायल के बीच सरकार-से-सरकार (जी2जी) समझौते के बारे में मीडिया को जानकारी दी,जिससे इजरायल में भारतीय मजदूरों को रोजगार मिलने में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।