बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, RJD की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे

2024-09-11     ndtv.in HaiPress

(फाइल फोटो)

जनविश्वास यात्रा पर निकले आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. बीजेपी/एनडीए की सरकार होने और दशकों से शासन में रहने के बावजूद भी देश में सबेस महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है.बिहार की जनता महंगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।