12-20
हरियाणा में पहली लिस्ट के बाद बीजेपी में 'दंगल', बेटिकट होने पर रोईं पूर्व मंत्री, 3 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
हरियाणा बीजेपी में मचा है घमासान,पहली लिस्ट के बाद कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली:
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार रात को ही जारी की है. पहली लिस्ट को आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और बीजेपी में इस विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं.हालांकि,पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया है. टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी के तीन बड़े नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कर्ण देव कांबोज का. कंबोज वर्तमान में हरियाणा में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष थे. उन्होंने इंद्री से टिकट ना मिलने के बाद भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी पद से इस्तीफा देने वालों में रणजीत सिंह चौटाला और कविता जैन जैसे नाम भी शामिल हैं.
रणजीत चौटाला ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का भी नाम लिस्ट से गायब है. बीजेपी की पहली लिस्ट से अपना नाम गायब देखने के बाद रणजीत सिंह चौटाला ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई. कहा जा रहा है कि इस बैठक में चौटाला ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी की. कहा जा रहा है कि वह अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.इस लिस्ट में अगला नाम है सुखविंदर मांडी का.कहा तो यहां तक जा रहा है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उम्मीदवारों की पहली सूची से खुश नहीं है. पार्टी के अंदर अब इस्तीफों का दौर जारी है.पहली लिस्ट आने के बाद से ही पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उम्मीदवारों के नाम तय करते समय पार्टी ने उनके नेताओं को तरजीह नहीं दी है.