01-21
दिल्ली में बारिश ने उमस से दिलाई राहत, येलो अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज फिर बारिश के आसार
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम थोड़ा मेहरबान दिख रहा है. यही वजह है कि दिल्ली के लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली हुई है. बीती रात भी दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश हुई. जिस वजह से बुधवार को फिर से दिल्ली की सुबह सुहावनी हो गई. दिल्ली के इस खूबसूरत मौसम को देख लोगों के चेहरे भी खुशी से खिलखिला उठे. दिल्ली में देर रात से ही बारिश होने लगी थी. हालांकि जब लोग ऑफिस के लिए अपने घरों से सड़कों पर निकले तब तक बारिश थम चुकी थी.
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
बुधवार के दिन भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है. इस दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दोपहर के समय तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है. बीती रात दिल्ली में कई जगहों पर तेज बारिश हुई. मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था. लेकिन रात में हुई बारिश ने लोगों को कुछ वक्त के लिए गर्मी से और निजात दिला दी.दिल्ली में कितना चढ़ेगा पारा
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार,आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहने के साथ शहर में मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार,सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ दिन बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 के ऊपर और न्यूनतम 20 डिग्री के करीब तक रह सकता है. वहीं 29 से 31 अगस्त तक बारिश हल्की रहेगी और तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है. अगले महीने 1 और 2 सितंबर को आंशिक बादल रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।