01-22
रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कई शहरों में एक साथ धमाके, मेट्रो-बंकरों में छिपे लोग, बिजली गुल
युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने कीव पर अपना सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला
कीव:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग तेज होती नजर आ रही है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला शुरू किया है. इससे पहले यूक्रेन की सेना की ओर से भी रूस पर ड्रोन हमला किया गया था. रूस के सेरातोव में एक इमारत से ड्रोन टकराया,इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रूस पर यूक्रेन का 9/11 जैसा हमला है. उधर,अब कीव में कई धमाके सुने गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अब ये जंग बड़ा रूप ले सकती है.
यूक्रेन पर रूस के बड़े हमले के के बाद निप्रो समेत कई शहरों में धमाके सुने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने कई मिसाइल हमले कीव पर किये हैं. इसके बाद इन शहरों में आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों और बंकरों में छुपते हुए नजर आ रहे हैं.यूक्रेन की सेना ने सोमवार तड़के कहा कि रूस ने कीव पर ड्रोन हमला किया,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,किसी नुकसान की जानकारी नहीं है. कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा,"कीव के आसपास के क्षेत्र में शहर की ओर बढ़ते समय 10 ड्रोन नष्ट कर दिए गए."कीव में सेना हाई अलर्ट पर है. हाई एयर अलर्ट घोषित किया गया है. रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में बिजली गुल हो गई है. बताया जा रहा है कि अगले आधे घंटे में रूस और बड़े हमले को अंजाम दे सकता है.रूस की ओर से मिसाइल और ड्रोन यूक्रेन के शहरों पर दागे जा रहे हैं. आज कीव,खार्किव,ओडेसा,विन्नित्सिया,ज़ापोरिज़िया,क्रेमेनचुक,डीनिप्रो,खमेलनित्सकी,क्रोपिव्निट्स्की,लुत्स्क और क्रिवी रिह में धमाकों की आवाज सुनाई दी है.युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने कीव पर अपना सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया,जो इस महीने राजधानी पर सातवां हमला है. आवासीय क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है.रूसी अधिकारियों और समाचार एजेंसियों का कहना है कि सोमवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप रूस के सेराटोव शहर में घर क्षतिग्रस्त हो गए और उसके बाद उड़ानें प्रतिबंधित कर दी गईं. इस हमले में एक महिला भी घायल हो गई है.