Exclusive: पोर्न वीडियो देखे, रेड लाइट एरिया गया... रेप के आरोपी संजय रॉय के दिमाग में क्या चलता था, हैरान कर रही रिपोर्ट

2024-08-22     ndtv.in HaiPress

संजय रॉय की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी रिपोर्ट में बड़े खुलासे.

दिल्ली:

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर (Kolkata Rape Murder) के आरोपी संजय रॉय का सीबीआई ने साइकोएनालिटिक प्रोफाइल तैयार किया है. जिसके लिए उसका साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी टेस्ट किया गया है. इससे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है,जिससे सीबीआई की टीम भी हैरान है. सीबीआई की टीम ने साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी के दौरान संजय रॉय के मोबाइल फोन से मिले हिंसक और पोर्न वीडियो को लेकर महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए. इस टेस्ट के दौरान एक्सपर्ट को ऐसा लगा कि संजय रॉय सैटायरासिस हाइपरसेक्सुअलिटी (Satyriasis Hypersexuality) से ग्रसित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-कोलकाता डॉक्टर रेपः न डर,न चेहरे पर शिकन... संजय रॉय में छिपे 'जानवर' को देख हैरान रह गए CBI अधिकारी

संजय रॉय से पूछे गए कौन-कौन से सवाल?

क्या वह रेड लाइट एरिया जाता था?क्या वह रेप और हत्या वाले दिन रेड लाइट एरिया गया था?क्या उसने घटना वाले दिन मोबाइल में हिंसक पोर्न वीडियो देखे थे?संजय रॉय ने कितनी शादियां की?

संजय रॉय सेक्स एडिक्ट

सैटायरासिस हाइपरसेक्सुअलिटी का मतलब होता है सेक्स को लेकर भूख. टेस्ट में सामने आया है कि संजय की प्रवृति वाश्विक है यानी कि वह सेक्स एडिक्ट है.रेप के आरोपी ने टेस्ट के दौरान यह भी बताया की वो अक्सर रेड लाइट एरिया जाता रहता है. हालांकि वारदात के दिन क्या वो रेड लाइट एरिया गया था,जिसको लेकर उसने गुमराह करने वाला जवाब दिया.

संजय रॉय से 5 घंटे तक पूछे गए सवाल?

साइकॉलजिकल टेस्ट के दौरान रेप के आरोपी संजय रॉय से पांच घंटे तक लगातार सवाल पूछे गए. केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की पांच एक्सपर्ट्स की टीम के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त थी. इसमें उसके जीवन और वारदात से जुड़े सवाल शामिल थे.

पांच घंटे तक एक्सपर्ट की टीम घुमा फिराकर सवाल पूछती रही. इन सवालों की ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को खास तरह की मशीन में डाला गया और फिर आवाज का विश्लेषण किया गया. एक्सपर्ट ने उसकी आवाज के उतार-चढ़ाव से यह जानने की कोशिश की कि जवाब देते समय वह सच बोल रहा था यह झूठ. जानकारी के मुताबिक टेस्ट में संजय रॉय अति कामुकता से ग्रसित मिला.सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक वारदात के दिन उसने शराब पी थी और कई पॉर्न वीडियो देखे थे. इसके बाद वह रेड लाइट एरिया गया था. वहां से लौटने के बाद उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. जांच में यह बात भी सामने आई है कि उसे चार शादियां की हुई थीं. सभी पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थीं. इस टेस्ट के बाद सीबीआई अब उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट करना चाहती है.

संजय रॉय ने कबूल किया की उसने वारदात के दिन पोर्न वीडियो देखें थे. संजय रॉय से उसकी निजी जिंदगी को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए थे.

सजंय रॉय की एक से अधिक शादियों को लेकर उससे सवाल पूछे गए. बता दें कि संजय रॉय की मां ने एक शादी तो उसकी बहन ने दो शादी की बात कैमरे पर कबूली थी.

हाइपरसेक्सुअलिटी क्या है?

हाइपरसेक्सुअलिटी एक तरह की मानसिक बीमारी है. जिसकी वजह से यौन उत्तेजना बढ़ जाती है और मरीज यौन गतिविधियों में शामिल हो जाता है या फिर इसके बारे में ही सोचता रहता है. हाइपरसेक्सुअल डिसऑर्डर को सेक्स एडिक्शन के तौर पर भी जाना जाता है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों में सेक्स को लेकर बहुत ही जुनून होता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।