12-20
मोदी बातें तो बड़ी करता है... ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से जब PM मोदी ने पूछी AC वाली बात
पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी.
दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों (PM Modi Meet Olympics Return Players) से गुरुवार को मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने उनके खेल के प्रति उनके जज्बे को खूब सराहा. खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने पूछा कि जब AC नहीं था और गर्मी बहुत लगती थी तो सबसे पहले कौन चिल्लाया था. कौन वो खिलाड़ी था जो कह रहा था कि मोदी बातें को बड़ी करता है और कमरे में एसी भी नहीं है,हम क्या करें. पीएम मोदी ने पूछा कि वो कौन-कौन थे,जिनको सबसे ज्यादा परेशानी हुई.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्मी से हो रही पेरशानी और AC न होने की बात का पता चला तो उसके कुछ ही घंटों में AC का काम भी पूरा कर दिया था. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से पूछा कि सबको AC तुरंत मिल गया था ना? पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों का इसी तरह से ख्याल रखा जाता है. सब लोग तुरंत एड करते हैं.