01-22
WPI Inflation Data: राहत भरी खबर... जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर 2.04% पर आई
WPI Inflation Data: थोक मूल्य सूचकांक में जुलाई में गिरावट इस महीने के खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) के आंकड़ों के अनुरूप रही.
नई दिल्ली:
देश में थोक मूल्य यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित मुद्रास्फीति में कमी आई है.सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,जुलाई महीने में थोक मुद्रास्फीति घटकर 2.04 प्रतिशत रह गई,जो कि जून महीने में 3.36 प्रतिशत थी
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा ‘‘जुलाई 2024 में WPI आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर 2.04 प्रतिशत रही,जबकि जून 2024 में यह 3.36 प्रतिशत थी.''
ईंधन और बिजली के लिएमुद्रास्फीतिबढ़कर 1.72 प्रतिशत
जुलाई 2024 में प्राथमिक उत्पादों के लिए WPI आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर 3.08 प्रतिशत रही,जबकि जून 2024 में यह 8.80 प्रतिशत थी. वहीं,ईंधन और बिजली के लिए WPI आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर जुलाई 2024 में बढ़कर 1.72 प्रतिशत हो गई,जो जून 2024 में 1.03 प्रतिशत थी.DPIIT के अनुसार,विनिर्मित उत्पाद समूह के लिए WPI आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर जुलाई 2024 में बढ़कर 1.58 प्रतिशत हो गई,जो जून 2024 में 1.43 प्रतिशत थी.